आओ हम खेले
वही खेल पुराना,
छुपम-छुपाई का
पसंदीदा 
खेल हमारा।
चिंटू, बबली, 
टिंकू, मीकू 
तुम सब कहीं 
छुप जाओ,
एक, दो, 
तीन, चार
पकड़े गये
चिंटू, बबली, टिंकू,
अब मीकू तुम
बाहर आओ।
आओ हम खेले
वही खेल पुराना,
छुपम-छुपाई का
पसंदीदा 
खेल हमारा।
चिंटू, बबली, 
टिंकू, मीकू 
तुम सब कहीं 
छुप जाओ,
एक, दो, 
तीन, चार
पकड़े गये
चिंटू, बबली, टिंकू,
अब मीकू तुम
बाहर आओ।