Last modified on 12 मई 2017, at 16:14

दरवाजे़ पर साँकल / दिनेश जुगरान

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:14, 12 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश जुगरान |अनुवादक= |संग्रह=इन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कहीं दूर हवाओं में
तैरते
प्रार्थनाओं के स्वर
मन्दिरों की सीढ़ियों से
फिसलती
धीरे-धीरे
सूखे पीले पत्तों की आवाज़
और लहरों से टकराती
शंख-ध्वनि कांपती हुई
सुन रही है
चिड़िया
सहमी बैठी
एक टूटी दीवार
के सहारे
प्रतीक्षारत-
कि जब घर लौटे
थकी-हारी शाम
तो बाहर
दरवाजे़ पर
लगा दे साँकल

हो सकता है
प्रार्थना हो जाए
सफल
और मन्दिर की सीढ़ियों पर
अंकित हो जाएँ
कुछ पदचिह्न
और शंख की ध्वनि
हो जाय स्थिर

दीवार पर बैठी चिड़िया
उड़ नहीं पा रही है
रात की आँखों से
नींद ग़ायब है
प्रार्थनाओं के स्वर
मन्दिर की सीढ़ियों पर ख़ामोश हैं