Last modified on 12 मई 2017, at 16:16

अपनी ही सरहदों में / दिनेश जुगरान

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:16, 12 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश जुगरान |अनुवादक= |संग्रह=इन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सड़क पर
लिखे गए
लाल रंग के फैसले को ही
अगर इतिहास
मानना है
और अपनी-अपनी खिड़कियों पर
सीखचे लगवाने के सिवा
कोई विकल्प नहीं बच गया है
तो फिर क्या फ़र्क़ पड़ता है
कि तुम
ज़ोर से चीख़ो
या मै
सन्नाटों की आवाज़ के साथ
गुम हो जाऊँ

बहुत दिनों पहले
तुमने अपनी हथेली से
कांच के जंगलों को तोड़कर
लाल रंगों से
अपने हाथों के निशान
दीवारों पर
चिपका दिए थे
और तुम्हारा घर सबेरा
उन निशानों पर
सूरज की रोशनी के साथ
शुरू होता था

रोशनी के जंगल
अंधेरे रास्तों के साथ
गुम हो गए

सपने कंकरीट की तरह
कब जम गए
और बच गए
वे चन्द फैसले
जो फुसफुसाहट और शोर
आपस में मिल कर करते हैं

इतिहास!
तू अकेला ही दोषी नहीं है
मैंने ही कब कोशिश की
तेरा साथ निभाने की
अपने द्वारा खींची गई रेखाओं से
उलझता, टूटता रहा
अपने ही विश्वासों से डरा हुआ
अपनी ही सरहदों में
सुरक्षित पड़ा रहा