भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रास्ते का पता / दिनेश जुगरान

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:25, 12 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश जुगरान |अनुवादक= |संग्रह=इन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहाँ से रास्ते
होते हैं प्रारम्भ
या समाप्त
यह निश्चित नहीं है
ये किसी भी राहगीर के
अंतिम पड़ाव भी नहीं होते
लेकिन गुज़रना सभी को पड़ा है
इन चौराहों से

हो सकता है
चौराहों का न होता हो
शरीर
आत्मा अवश्य होती है उनमें
जो बना देती है द्रष्टा

अपरिचित अनजान चेहरे
सजते
थोड़ी देर की चहल-पहल
फिर आ जाते
नये चेहरे, नये लोग
गुज़रते चौराहों से
लेते अपनी-अपनी राह

चौराहों से ही
प्रारंभ होती है
नई राह, नई दिशाएँ
हर मुसाफिर पूछता
आगे किसी अन्य रास्ते का पता
और छोड़ जाता है
चौराहे को अकेला