भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परछाइयों की बाड़ / दिनेश जुगरान

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:26, 12 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश जुगरान |अनुवादक= |संग्रह=इन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे बग़ीचे की दीवार बहुत ऊँची है उस पर
चढ़कर मैं उन सुनहरे फूलों को देख नहीं सकता
जिसके चारों ओर हुकूमत के काँटे उगाये हैं तुमने

पहरेदार उस दीवार पर चढ़कर आकाश को
काला करने में व्यस्त हैं

पत्तियों की सरसराहट में भी तुम तलाशते
हो तालियों की गूँज आह्वानों के औजारों से
आहत करना तुम्हारे रोज़मर्रा की
मुद्राओं का हिस्सा बन गया है

तुम्हारे शरीर से बड़ी परछाइयों की बाड़ है
दीवारों के चारों ओर तुम्हारे बग़ीचे
के पेड़ों की आड़ी-तिरछी छाँव डरावनी
लगती है तुम्हारी इमारत के कोने चुभते
हैं मेरे चेहरे पर और ठहाके रोकते
हैं मेरे दम तोड़ते हौसले को

आश्वासन और स्मृति के बीच एक
अजाना भय ही करता है मुझे ऊर्जस्वित