भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुनमुन चिरैया / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:45, 12 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चुनमुन चिरैया
तुम चहकती रहना
क्या हुआ जो सूखने लगे हैं वृक्ष
बदलते जा रहे हैं ठूँठ में
प्रवासी न हो जाना तुम
हो तो लगता है कहीं तो कुछ है
जहाँ
बचा रह सका है हमारे भीतर का आदिम
जहाँ अब भी टूटता है सन्नाटा
चौंक जाता है मुर्दाघर यह शहर
खिलखिला उठते हैं फूल
तुम्हारी तीक्ष्ण मधुर लंबी-सी तान के तारों पर
कस उठती हैं ऋतुएँ मचलती हैं हवाएं
कुनमुनाता है कोई
धरती की कोख में
जब तक तुम्हारी आवाज है जिन्दा
ज़िंदा है आदमी रहेगा आदमी जिन्दा की तरह
चुनमुन चिरैया।