भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं करता हूँ / तेज प्रसाद खेदू

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:52, 24 मई 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न राग है न लय
फिर भी वाक्या बनाता
मन के तार छेड़ कर
कविता सुनाता हूँ
दो हाथांे के दम पर
ये संसार चलाता हूँ
हाथों की चन्द लकीरों को
पसीने से लिख जाता हूँ
दर्द हो चाहे कितना भी
गीत खुशी के गाता हूँ
रहूँ चाहे जिस हाल में
न कभी हारता हूँ
बुरे से घबड़ाकर मैं
पीठ नहीं दिखाता हूँ
जो कुछ भी दिया तूने
सिर्फ वही दीप जलाता हूँ
आ सकूँ काम किसी के
सपने ये सजाता हूँ
माँ तेरा बालक हूँ
तेरे बन्दन में शीश झुकाता हूँ।