Last modified on 26 मई 2017, at 18:13

सूरीनामी पौधे / सुशीला बलदेव मल्हू

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:13, 26 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशीला बलदेव मल्हू |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धूल में सने
सूरीनामी पौधे
वर्षा की प्रतीक्षा में
धुँधली आँखों से
राह देख रहे हैं।

वर्षा आई
पौधों को हिला-डुला
नहला कर
साफ सुथरा कर गई
पौधे अब
झूम-झूम झुक-झुक
सलामी दे रहे हैं

पर धूल में मिला
सूरीनाम का भविष्य
सदियों से
आँख बिछाए बैठा है
कोई ऋतु तो आए
इस भविष्य को
नहला-धुलाकर
सुनहरा बनाए।