भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तो था लाचार / बलबीर सिंह 'रंग'

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:15, 23 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बलबीर सिंह 'रंग' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तो था लाचार,
प्यार ने तुमको क्यों मजबूर कर दिया?
देखा चारों ओर तुम्हारे
वरदानों की भीड़ खड़ी है
अभिशापित सुहाग की बिन्दी
विधि ने मेरे भाल जड़ी है।

पाप किया या पुण्य कमाया
इसका निर्णय कौन करेगा,
क्योंकि यहाँ की हर परिभाषा
लाखों बार बनी बिगड़ी है।

पाप-पुण्य के सिरजनहारो
मेरा दुर्लभ दान निहारो,
खाली हाथों रहकर जो कुछ
जिसे दिया भरपूर कर दिया।
मैं तो था लाचार,
प्यार ने तुमको क्यों मजबूर कर दिया?

दो दिन खेल गँवाया बचपन
रातों में काटी तरुणाई,
लिखी आँसुओं ने जो पाती
वह मुस्कानों तक पहुँचाई।

मैं दुर्बलताओं का बन्दी
पर मेरी हिम्मत तो देखो,
गीतों का परिधान पहनकर
सूली ऊपरसेज सजाई।

लोक लाज के पहरेदारो
आओ अपनी भूल सुधारो,
इतना पास नहीं पहुँचा था
जितना तुमने दूर करदिया।
मैं तो था लाचार,
प्यार ने तुमको क्यों मजबूर कर दिया?

पग धरने को ठौर नहीं है
धनी किसके द्वार रमाऊँ?
मेरी चलने की आदत है
कौन नगर की डगर न जाऊँ?

कहने को तो मीत बहुत हैं
किससे रुँठू किसे मनाऊँ?
किसकी सुन्दरता पर रीझूं
किसे असुन्दर कह ठुकराऊँ?

रूप-गगन के चाँद-सितारो
तुम मेरी आरती उतारो,
अपने अति-सुन्दर सपनों का
दर्पण चकनाचूर कर दिया।
मैं तो था लाचार,
प्यार ने तुमको क्यों मजबूर कर दिया?