Last modified on 23 जून 2017, at 14:17

बज चुकी है बीन मन की अब न कोई तार बाकी / बलबीर सिंह 'रंग'

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:17, 23 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बलबीर सिंह 'रंग' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बज चुकी है बीन मन की अब न कोई तार बाकी।

चेतना का भार तजकर सो चुके हैं सप्त स्वर भी,
वेदना की ताल सुनकर मौन हैं मुखरित अधर भी,
है मगर कवि के हृदय में आज भी झंकार बाकी।
बज चुकी है बीन मन की अब न कोई तार बाकी।

मुक्त लहरों के हृदय से व्यर्थ खुलकर खेलना क्या,
और इठलाती भंवर के सजल बंधन झेलना क्या,
मिट चुके दोनों किनारे अब न कोई पार बाकी।
बज चुकी है बीन मन की अब न कोई तार बाकी।

क्यों मनाऊँ सुख यहाँ सुख की प्रथा अब तक न थिर है,
क्यों मनाऊँ दुख यहाँ दुख की व्यथा सचमुच मधुर है,
अब नहीं जीवन-समर में जीत बाकी, हार बाकी।
बज चुकी है बीन मन की अब न कोई तार बाकी।