Last modified on 23 जून 2017, at 20:02

कटघरे में पिता / मनोज चौहान

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:02, 23 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज चौहान |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दूसरी बेटी के
पैदा होने पर
उमड़ आया है सैलाव
औपचारिकतावश
ढाढस और सांत्वनाओं का।

समाज की रुग्ण सोच
और अजीबोगरीब मनोविज्ञान
हो रहा है प्रतिबिंबित
यकीनन
यह तुजुर्बा नया है
दम्पति के लिए।

सामाजिक रुग्णता के
इस संक्रमण से
अछूती नहीं रह पाई है
निर्दोष प्रसूता पत्नी।
 
नम आँखों से
चेहरे पर मुस्कान लाए
प्रश्नसूचक नज़रें गड़ाए
होना चाहती है आश्वस्त
कहीं मलाल तो नहीं आपको
दूसरी बेटी होने का?

कटघरे में घिरा
पाता है वह खुद को
मुस्कुरा देता है धीमे से
यह मुस्कान
बनावट रहित है
और परिपूर्ण भी
मगर पर्याप्त नहीं
शायद
आश्वासन की कसौटी पर।
उठता है ज्वारभाटा
उसके अंतस में
बहती नदी के
अंतिम छोर तक।

वह चाहता है
मुक्त कर देना
समाज को
इस बीमार मानसिकता की
परिधि से।

ताकि दुबारा
सवालों के
कटघरे में
खड़ा न किया जा सके
किसी भी
बेटी के पिता को!