भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीन / अमरजीत कौंके

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:36, 26 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=बन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जोगी जब
मन के सरूर में आकर
बीन होठों से लगाता
भीतर की तड़प
हवा बन के
बीन में उतरती
जोगी बीन बजाता

जोगी बीन बजाता
तो नागिनें दूर-दूर से
झूमती आतीं
बीन के इर्द गिर्द
नाचने लगती
बीन की आवाश गहरी
और गहरी होती जाती
और बुलंद
नागिनें मस्त हो कर
बीन की धुन पर झूमने लगतीं

जोगी लेकिन
नागिनों को वश में करने का
मंत्र नहीं था जानता

बीन जब शिखर पर पहुंचती
और शिखर पर
आखिर थमती-थमती
थम जाती

बीन खामोश होती
तो नागिनें तड़प उठतीं
क्रोध् में फुंकारतीं
जोगी को डँक मारतीं

ज़हर
जोगी की नसों में दौड़ता
वह तड़प उठता
दर्द और नशे में मदहोश
पृथ्वी पर मचलता
जोगी कुछ देर तड़पता
कुछ देर छटपटाता

लेकिन जैसे ही ज़हर का असर
हल्का होने लगता
जोगी फिर बीन उठाता
 होठों से लगाता

जोगी बीन बजाता।