Last modified on 28 जून 2017, at 12:59

आईने से मुँह चुराकर क्या करें / गिरधारी सिंह गहलोत

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:59, 28 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गिरधारी सिंह गहलोत |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आईने से मुँह चुराकर क्या करें
चोर है जब दिल के अंदर क्या करें।

जानते सब हैं बुरी होती शराब
तोड़ते फिर भी न सागर क्या करें।

देखने वाला अगर कोई न हो
हुश्नवाले सज सजाकर क्या करें।

लाख हम रख लें छुपाकर दर्द को
आग तो जलती है भीतर क्या करें।

ये सियासतदां समझ पाते नहीं
फ़ौज पर बरसे न पत्थर क्या करें।

रहगुजर उल्टी पकड़ हम ख़ुद चलें
मिल के भी फिर लाख रहबर क्या करें।

मुफलिसी की आग में जो जल रहे
हर तरफ मिलती है ठोकर क्या करें।

हमसफ़र कोई नहीं है हमक़दम
प्यार की खाली है गागर क्या करें।

हम क़लम फेंकें 'तुरंत ' या तोड़ दें
बिन ख़यालों के भी शायर क्या करें।