Last modified on 28 जून 2017, at 16:40

कलम-दवात की लड़ाई / कन्हैयालाल मत्त

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:40, 28 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कन्हैयालाल मत्त |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक बार की बात, कलम से-
लड़ने लगी दवात,
बोली,'करतब की दुनिया में,
तेरी कौन बिसात?
मेरी रंग-बिरंगी स्याही-
है तेरा सिंगार,
तेरे जीवन को मिलती है,
मुझसे ही रस-धार।
बड़बोली-सी तू करती है,
दो जीभों से बात,
गिनती नहीं किसी को कुछ भी,
करती पैनी घात!
मेरे बल पर बनी हुई है,
तू यों बड़ी दबंग,
मैं चाहू, तो कर दूँ तेरा-
पल में हुलिया तंग।
हँसकर उत्तर दिया कलम ने-
'अरी बावली, देख!
मैंने तेरी स्याही पीकर,
लिखे सुनहरे लेख!
मेल-जोल से ही चलता है,
जग का कारोबार।
मेरे बिना अकेली तू भी,
है बिल्कुल बेकार!