भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निशाना / रेखा चमोली

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:29, 28 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा चमोली |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस हवा में मनुश्य के जलने की गंध है
चीखें हैं बेगुनाहों की
इस मिटटी पर पडा खून
चप्पलों जूतों पर लग फैल रहा है चारों ओर
यहॉ आवाजें नहीं हैं शोर है
मारो मारों का आलाप है
कुत्सित इशारे हैं
विध्वंसक हाथ हैं
ओजस्वी वक्तव्यों से गूॅजती दिशाएं हैं
चापलूसी बातचीत हैं
कुटिल मुस्कानों में छिपे नरभक्षी दॉत हैं
इनसे बचकर निकल जाने से कुछ नहीं होगा
जब तक जलता रहेगा मांस
गन्धाती रहेगी हवा
पानी बनता रहेगा जहर
अब और अनदेखा न करो
अब और चुप न रहो
अब और गलत न सहो
कहीं अगला निशाना तुम न बनो।