Last modified on 29 जून 2017, at 09:48

हम रोक सकते हैं / नीरजा हेमेन्द्र

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:48, 29 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरजा हेमेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शान्ति थी चारों तरफ
सर्वत्र फैली थी हरियाली
मौसम भी अच्छा था
जमीन पर वृक्ष
वृक्षों पर बसेरा पक्षियों का
समीप ही बसा था शहर भी
शहर के बाहर बसी उस टूटी-फूटी
दलित बस्ती में
शहर से प्रवेश कर लिया गर्म हवाओं ने
घास फूस से बनी झोपड़ियाँ सुलगने लगी हैं
हवाओं की आग से
हवायें ऊँच-नीच की...
धनी-निर्धन की...
छुआछूत की...
संतोश-असंतोश की...
शनै... शनै... शनै... सुलगती इस आग से
भूमि जलने लगी है
एक ज्वालामुखी बनने लगा है जमीनों के भीतर
जिसे फटना ही है एक दिन
जलाना है ऊँच-नीच...
छुआछूत... संतोश-असंतोश...
ठंडे लावे से निर्मित होगी उर्वरा भूमि
निकलेंगे बहुमूल्य रत्न
मानवता के ... समानता के... सम्मान के...
ज्वालामुखी का फटना आवश्यक तो नहीं
सद्भावना के वृक्षों से आती
शीतल हवाओं द्वारा
हम रोक सकते हैं
गर्म हवाओं को
फटने से रोक सकते हैं ज्वालामुखी को।