Last modified on 29 जून 2017, at 17:08

छंद 17 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:08, 29 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विज |अनुवादक= |संग्रह=शृंगारलति...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भुजंगप्रयात

सबै फूल फूले, फबे चारु सोहैं। भँवैं भौंर भूले, भले चित्त-मोहैं॥
बहै मंद-ही, मंद-ही, बायु रूरे। सुबासैं, सबै भाँति-सौं सोभ-पूरे॥

भावार्थ: फिरकेवार यथायोग्य वेष धारण किए हुए पारिषद-वर्ग तथा सैनिक-समूह इस ठाठ से देख पड़ते हैं कि नाना जाति के फूले हुए फूल मानो प्रसन्न हो रहे हैं; भूले हुए भ्रमरों के झुंड चित्त को मोहित करते हैं और सुगंधि से वासित एवं सब गुणों से युक्त समीर, मंद-मंद बहने के ब्याज से मानो साथ में चल रहे हैं।