Last modified on 3 जुलाई 2017, at 09:47

छंद 125 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:47, 3 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विज |अनुवादक= |संग्रह=शृंगारलति...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दुर्मिल सवैया
(कलहांतरिता नायिका-वर्णन)

बहु-भाँतिन हारे सिखाइ सबै सखि! आतमभूत के दूत घने।
तब तौ ‘द्विजदेव’ जू ए मद-माँते, भले औ बुरे न कछूक गने॥
घर आइ गए जब सौं जुदराइ, सुघाकर की कछु सोभ-सने।
अरबिंद से जे वे हुते सजनी! अब चाँहत नैन चकोर बने॥

भावार्थ: बहुत प्रकार से काम-दूत अर्थात् उद्दीपनकारी वस्तुओं ने बहुत शिक्षा दी, किंतु इस मदमाते चित्त ने भले-बुरे का कुछ भी विचार न किया। जब प्रियतम सुधाकर की शोभा धारण किए हुए अर्थात् सकलंक मेरे पासआए, तब इन अविवेकी नयनों ने कमल की समता धारण की यानी वह सुधामयी मूर्ति देख बंद हो गए, किंतु अब जब वे पलटि पधारे यानी चले गए तब चकोर की समता धारण कर उनके दर्शन की इच्छा प्रकट कर रहे हैं।