भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छंद 216 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:06, 3 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विज |अनुवादक= |संग्रह=शृंगारलति...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मनहरन घनाक्षरी
(स्वप्न दर्शन-वर्णन)

काहू-काहू भाँति राति लागी ती पलक तहाँ, सपने मैं आइ केलि-रीति उन ठानी री।
आप दुरे जाइ मेरे नैनन-मुँदाइ कछू, हौं हूँ बजमारी ढूँढ़िवे कौं अकुलानी री॥
ए री मेरी आली! या निराली करता की गति, ‘द्विजदेव’ नैंकहू न परति पिछानी री।
जौ लौं उठि आपनौं पथिक-पिय ढूँढ़ौं तौ लौं, हाइ! इन आँखिन तैं नींद हि हिरानी री॥

भावार्थ: हे सखी! रात को जो किसी प्रकार पलक लगी भी तो स्वप्न में नायक ने कुछ कौतुक की रीति आरंभ की, मेरे नेत्रों को मुँदाकर आप कहीं छिप बैठे और मैं भी उनके ढूँढ़ने के अर्थ व्याकुल हुई। परंतु विधाता की विचित्र ही गति है, कुछ समझ में नहीं आती कि जब तक मैं अपने विदेशवासी प्रियतम को ढूँढ़ पाऊँ तब तक इन निगोड़े नैनों से नींद ही जाती रही।