भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छंद 231 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:15, 3 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विज |अनुवादक= |संग्रह=शृंगारलति...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मनहरन घनाक्षरी
(प्रवत्स्यत्पतिका नायिका-वर्णन)

एहो ब्रज-नागर बराइ ब्रज-बालनि, अलज-अँखियाँ मैं निठुराई क्यौं गहतु हौ।
हरे-भरे बिमल सुधा से सरबर माँहिँ संग मिसरी के बिष-घोरि उँमहतु हौ॥
हाइ! जदुराई कौंनैं गाँव की चलाई रीति, कौंनैं मुख, कौंनैं जीह बातन कहतु हौ।
कल न परत एक पल न बिलोकैं तब, छलन छलाइ अब चलन चँहतु हौ॥

भावार्थ: कोई प्रवत्स्यत्पतिका नायिका नायक से कहती है कि व्रजनागर! व्रजबालाओं से अलग हो निर्लज्ज नेत्रों में कठोरता क्यों धारण करते हो? लहलहाते पूर्ण स्वच्छ अमृत के-से सरोवर में मिसरी के साथ मानो विष घोलते की इच्छा करते हो। मैं बड़े खेद के साथ कहती हूँ कि हे यदुराय! यह किस गाँव की रीति आपने चलाई है और किस मुख और कौन जीभ से ये बातें आप कर रहे हो, भलायह तो विचारों कि जिसको एक पलमात्र भी देखे बिना नहीं पड़ती उसको ऐसे छलों से छलकर अब आप चला चाहते हो?