भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाज़ार-2 / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:51, 3 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मंडी के कोने में बैठी
गरीब बुढिया के टोकरे में
भरे हैं ताजे,रसीले फल
लोग आते हैं
देखते-सूँघते हैं
और अपने नुकीले नाखून
धंसाकर परखते हैं
फलों का टटकापन
फिर मुँह बनाकर बढ़ जाते हैं
जगमगाती दुकानों की ओर
और खरीदने लगते हैं
रंगे-पुते चमचमाते फल
महँगे दामों में