भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पंछी मन / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:12, 4 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पास थे
तो दिखे नहीं तुम
मन में
नहीं दिखे जैसे जामुन के फूल
आज दूर हो
तो कितनी साफ है
तुम्हारी छवि
हरे पत्तों में
दूर से चमचमाते
हरे,लाल,काले
जामुन के फलों जैसे
जिस पर जा बैठता है
बार-बार पंछी मन