Last modified on 4 जुलाई 2017, at 18:02

छलक जाती है कविता / गोविन्द कुमार 'गुंजन'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:02, 4 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोविन्द कुमार 'गुंजन' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत कम
हाथों में आती है
ज्य़ादातर
छलक जाती है कविता

जैसे
कुए पर
फूटी बाल्टी से
खींचता हूँ पानी,

बाल्टी
जिसमें छेद ही छेद हैं
डोर
जो बहुत छोटी है

होठों को भिगोती
मनवासी प्यासी को सहलाती जाती है

कविता
बहुत कम हाथों में आती है
ज्य़ादातर छलक जाती है