भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारी जान! तुम ऐसा करोगी / दीपक शर्मा 'दीप'
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:40, 12 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हमारी जान! तुम ऐसा करोगी
हमारी जान का, सौदा करोगी?
तभी ये दिल तुम्हें देंगे बताओ!
ज़रा-सी बात पर रूठा करोगी?
चलो तकिया तुम्हारे ही सिरहाने
वगरना रात-भर झगड़ा करोगी।
हमें बदमाश कह कर मार दोगी,
"कहेंगे हम अगर बोसा करोगी?"
अजी हम जानते हैं के मिरी जां!
करोगी जो, बहुत अच्छा करोगी
निगाहों से निगाहों को पकड़कर
लबों से हाय उफ़्फ़ तौबा करोगी
अरे शरमा रही हो क्यों कहो भी!
नहाकर हाय क्या पहना करोगी?