भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गो ग़ज़ब शाइर हुआ हूँ / दीपक शर्मा 'दीप'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:47, 12 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गो ग़ज़ब शाइर हुआ हूँ
रेहड़ियों पे बिक रहा हूँ

 एक ठेले पर बिछा कर
रो ज़ ख़ुद-को बेचता हूँ

 कौन पहचाने मुझे अब
अब कहाँ मैं काम का हूँ

  शायरी माशूक़ है और
 बस इसी को सोचता हूँ

 हाशिये को कोसता था
 हाशिये पर आ चुका हूँ

इक शराबी कह रहा था
 मैं मोहब्बत का ख़ुदा हूँ

बस मुझे बरबाद कर दो
 अब तो मैं भी चाहता हूँ

किस गली में आ गया मैं
हाय कैसा लिसलिसा हूँ

मार डाला जब से तुमने
'दीप' तब से चह चहा हूँ