Last modified on 26 अगस्त 2017, at 13:12

मुझे छोड़ने दो / स्वाति मेलकानी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:12, 26 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वाति मेलकानी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छोड़ देने का
यह अधिकार मेरा
रहने दो मेरे पास।
मत थोपो
मुझ पर यह दुनिया
और
दुनिया की दुनियादारी
यह सारी व्यवहारिकता
यह छीना झपटी।
मुझको मैं रह जाने दो बस।
मुझे छोड़ने दो
वह सब
जो मिला है तुमसे,
जानबूझकर
या अनजाने।
हो वह चाहे प्रेम
घृणा, अपमान
या कि यशगान तुम्हारा
नहीं चाहिए।
मुक्त करो बस,
और नहीं कुछ अब दे देना
मुझे छोड़ने दो वह सब
जो मिला है तुमसे।
मुझको मैं रह जाने दो बस।