भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बंद कमरे में / स्वाति मेलकानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:45, 26 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वाति मेलकानी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिमाग के
बंद कमरे में
काले, भूर,े हरे, लाल
नीले, पीले बादल बनकर
काँच, रूई, लोहे के टुकड़े
भर जाते हैं
वैसे ही
जैसे
भर जाती है हवा
और
फूलकर गुब्बारा
मटमैले दैत्य सा
फटने को तैयार
धकेलता दरवाजे को
अपने दोनों पंजों से
खरोचता
बीस नाखूनों से
और लातें मारता
जाने कितने पैरों से।
भूकंपों में झन झन करता
हिल जाता हैसारा कमरा
और मोहल्ला
जिसमें वह है
जिसको मैं
अपना घर कहकर
रोज रात को सो जाती हूँ।
आज बहुत हिचकी आती है
पलक झपकना
अब मुश्किल है।
अब तो शायद
खोल ही दूँगीदरवाजे को।
तेजाबी बारिश होगी
मेरे दिमाग में
भीग-भीग कर
जलना होगा।