भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इज़्ज़तपुरम्-1 / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:34, 28 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=यह भी एक रास्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ठंडा हो चूल्हा
अनुपस्थित हो / धुआँ
खामोश हो / बरतन
और भड़की हो
भूखी आग
तो दाँत
अपनी जड़ों की
गीली मिट्टी/ और
कच्ची हरियालियों को
चबाने / और
उजाड़ने पर
उतर आयें

जब / शुष्क आँतों की
मरोड़ पर
खोखले आदर्शों का
बोझ / और भी
गरू पड़े


क्योंकि / ज्यादा देर
सुस्ताना / और
खाली रहना
नहीं जानता
पेट / जीवन की
यात्रा में

नन्हीं तृषा
बीहड़ों में
भटके
उन्मुक्त रास्ते
अज्ञात में
खुलें