यहाँ थोड़ा ठहर कुछ देखना है / भवेश दिलशाद

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:28, 2 सितम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भवेश दिलशाद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यहाँ थोड़ा ठहर कुछ देखना है
दिलों का दर्द डर कुछ देखना है

अभी तक बातें हैं सिर्फ़ अमल की
इन्हें क्या और कहर कुछ देखना है

दिखाना है हमें कुछ इस षहर को
हमें भी ये शहर कुछ देखना है

बहुत देखी हैं हमने चलने वाली
जो पहुँचे वो डगर कुछ देखना है

कि हमने वक़्त देखा है बहुत सख़्त
हमें देखो अगर कुछ देखना है

बहुत देखे तमाशे दुनिया के अब
चलो दिलशाद घर कुछ देखना है

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.