Last modified on 24 सितम्बर 2017, at 17:01

समय-रथ के ध्वजा वाहक / सूर्यकुमार पांडेय

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:01, 24 सितम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पीड़ितों की पीर के हम पक्षधर
अग्निपथ के अंध अनुगामी रहे।
राजसत्ता की रखी कब कामना
हम सदा प्रतिपक्ष के हामी रहे।

जो किया, जब भी किया, मन से किया
चाटुकारी पंक्तियां गाईं नहीं।
वंचितों के पाहरू बनकर रहे
दोमुंहों की नीतियां भाईं नहीं।

चीख गई, स्वर नहीं पंचम रखा
बैठ सुविधा-डाल पर कूके नहीं।
आरतों का कष्ट हरने के लिए
स्पष्ट कहने से कभी चूके नहीं।

आंख में सपना सवेरों का भरा
पांव में भर दर्द छाला हम चले।
चांदनी को चुटकियों भर धूप दी
सूर्य का लेकर उजाला हम चले।

एक दीपक की अकेली राह के
ये अंधेरे शत्रु सब नाहक बने।
वर्तिका बाली उजालों की तरह
हम समय-रथ के ध्वजा वाहक बने।