भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हार / तुम्हारे लिए, बस / मधुप मोहता
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:16, 9 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |अनुवादक= |संग्रह=तुम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चलो
अब मानता हूँ हार
बहस में क्या रखा है
महज़ कुछ लफ़्ज़ जो मेरे-तुम्हारे बीच कुछ मानी
नहीं रखते
हाँ ख़ूबसूरत हैं,
मगर जो बात तुम आँखों से कहती हो
वो दिल में जब उतरती हैं
तो ख़ामोशी मेरी यूँ गुनगुनाती है,
कि दिल कहता तुमसे हारने में जीत है
चलो अब छोड़ दो सब अनकहा
देखा-सुना अब भूल जाओ ना
किसी सपने की बाँहांे में
सिमट जाओ,
मेरी यादों में छाओ
ज़हन में उतर आओ
बहो, मुझको बहाओ,
चलों मैं हार जाता हूँ
मुझे अब जीत जाओ
आओ
अब मुझमें समाओ।