Last modified on 21 जून 2008, at 12:59

छोड़े हुए गो उसको हुए है / साग़र पालमपुरी

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:59, 21 जून 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छोड़े हुए गो उसको हुए है बरस कई

लेकिन वो अपने गाँव को भूला नहीं अभी


वो मदरिसे,वो बाग़, वो गलियाँ ,वो रास्ते

मंज़र वो उसके ज़ेह्न पे हैं नक़्श आज भी


मिलते थे भाई भाई से, इक—दूसरे से लोग

होली की धूम— धाम हो या ईद की ख़ुशी


मज़हब का था सवाल न थी ज़ात की तमीज़

मिल—जुल के इत्तिफ़ाक से कटती थी ज़िन्दगी


लाया था शहर में उसे रोज़ी का मसअला

फिर बन के रह गया वही ज़ंजीर पाँओं की


है कितनी बेलिहाज़ फ़िज़ा शह्र की जहाँ

ना—आशना हैं दोस्त तो हमसाये अजनबी


माना हज़ारों खेल तमाशे हैं शह्र में

‘साग़र’! है अपने गाँव की कुछ बात और ही