Last modified on 21 जून 2008, at 13:00

अपनी मंज़िल से कहीं दूर / साग़र पालमपुरी

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:00, 21 जून 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपनी मंज़िल से कहीं दूर नज़र आता है

जब मुसाफ़िर कोई मजबूर नज़र आता है


घुट के मर जाऊँ मगर तुझ पे न इल्ज़ाम धरूँ

मेरी क़िस्मत को ये मंज़ूर नज़र आता है


आज तक मैंने उसे दिल में छुपाए रक्खा

ग़म—ए—दुनिया मेरा मश्कूर नज़र आता है


है करिश्मा ये तेरी नज़र—ए—करम का शयद

ज़र्रे—ज़र्रे में मुझे नूर नज़र आता है


उसकी मौहूम निगाहों में उतर कर देखो

उनमें इक ज़लज़ला मस्तूर नज़र आता है


खेल ही खेल में खाया था जो इक दिन मैंने

ज़ख़्म ‘साग़र’! वही नासूर नज़र आता है