Last modified on 29 अक्टूबर 2017, at 14:50

ख़ता क्या थी / प्रीति समकित सुराना

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:50, 29 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रीति समकित सुराना |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खता क्या थी सजा क्यूं दी हमें ये तो बताओगे,
गिला जो भी रहा हो और अब कितना रुलाओगे?

बड़ा कमजोर है ये दिल हमारा तुम समझ लेना
बिना समझे हमें ऐसे कहाँ तक आजमाओगे?

जहाँ में बेसबब यारा कभी कुछ भी नहीं होता
सबब कोई बताए बिन हमें कितना सताओगे?

तुम्हारा फैसला ही काश अंतिम फैसला होता,
लिखा तक़दीर में जो है उसे कैसे मिटाओगे?

रही है 'प्रीत' की फितरत हमेशा ही तड़पने की,
समझकर राह का रोड़ा हमें इक दिन हटाओगे...