भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ता क्या थी / प्रीति समकित सुराना
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:50, 29 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रीति समकित सुराना |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
खता क्या थी सजा क्यूं दी हमें ये तो बताओगे,
गिला जो भी रहा हो और अब कितना रुलाओगे?
बड़ा कमजोर है ये दिल हमारा तुम समझ लेना
बिना समझे हमें ऐसे कहाँ तक आजमाओगे?
जहाँ में बेसबब यारा कभी कुछ भी नहीं होता
सबब कोई बताए बिन हमें कितना सताओगे?
तुम्हारा फैसला ही काश अंतिम फैसला होता,
लिखा तक़दीर में जो है उसे कैसे मिटाओगे?
रही है 'प्रीत' की फितरत हमेशा ही तड़पने की,
समझकर राह का रोड़ा हमें इक दिन हटाओगे...