Last modified on 30 अक्टूबर 2017, at 11:27

फोटो नानी की / कुमार रवींद्र

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:27, 30 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत पुरानी
बच्चों ने देखी
कल फोटो अपनी नानी की
 
चकित हुए वे
एलबम था वह पिछली यादों का
उनमें छिपा हुआ था किस्सा
मीठे वादों का
 
बच्चे बोले -
'नाना, यह तो
राजकुमारी परी-कहानी की'
 
उनका कहना सच था
वह थी राजकुमारी ही
हमें बहुत भातीं थीं
उसकी बातें सारी ही
  
चर्चा थी
कनखी-कनखी
उसकी ही आँखों के पानी की
 
मिली हमें वह शहजादी थी
पहले सावन में
और बंध गये थे हम दोनों
रस के बंधन में
 
बच्चों ने कल
सुनी कहानी
हमसे फिर परियों की रानी की