Last modified on 30 अक्टूबर 2017, at 13:03

सुख-दुख के संगी हम / कुमार रवींद्र

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:03, 30 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सखी, तुम्हारे सँग जीना
आसान रहा

तुमने माँगे नहीं
हाट-बाज़ार कभी
हम दोनों के सपने
साँझे रहे सभी

सुख-दुख के संगी हम
तुमको ध्यान रहा

आँगन में हमने
सूर्यास्त नहीं बोये
धूप-छाँव के मंत्र
नहीं हमने खोये

रहे सँग हम
यह प्रभु का वरदान रहा

थोड़े में हम जिये
नेह भरपूर जिया
दिया देवचौरे का
बुझने नहीं दिया

अपना मन
झूठे सुख से अनजान रहा