भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नये हुए थे इन्द्रधनुष हम / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:12, 30 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वही पुरानी
पगडंडी यह
जिस पर हम­तुम साथ चले थे

बरसों पहले की वह घटना
नये हुए थे इन्द्रधनुष हम
सपने थे तब ओस­भिगोये
साँसें भी थीं मीठी पुरनम

हमने संग जो
रची सुबह थी
उसके अनुभव सभी भले थे

पाँव-­पाँव हमने नापी थी
जहां सूर्य रहता
वह घाटी
जहाँ चाँद ने बोई पूनो
छूकर देखी हमने माटी

पर्वत पर थे
चढे. संग हम
ढालों पर सँग-सँग फिसले थे

                      कभी नदी का बहना देखा
बैठे कभी झील के तट पर
बांच हठी रोमांस हमारा
खूब हंसे थे पुरखे पत्थर

थके­हुए
बूढे. सैलानी
देख हमारा पर्व जले थे