भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हरापन / बाजार में स्त्री / वीरेंद्र गोयल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:20, 10 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेंद्र गोयल |अनुवादक= |संग्रह=ब...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पत्तियों में अभी भी
बचा हुआ है कुछ हरापन
हरे रंग में भी
बचा हुआ है कुछ हरापन
समुद्र के पानी में
बचा हुआ है कुछ हरापन
काई में भी
बचा हुआ है कुछ हरापन
लेकिन मन पतझड़ हो गया है
कोख हरी कहाँ होती है?
आँखों के हरेपन को
लील गई है अजनबियत
अब किसी को देखकर कहाँ लहलहाता है
पड़ जाये कोई गले
तो मुँह छिपाता है
कहाँ से लाये हरापन
कि पीली पड़ी ये धरा हो जाये हरी
कि हरी हो जाये ये कोख
कि संभव हो जीवन
कि हरा हो ये मन।