Last modified on 11 नवम्बर 2017, at 15:48

वृषभ / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:48, 11 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेंद्र गोयल |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सटाक की गूँजती है आवाज
भेदती वातावरण
लौट जाते हैं सुरीले स्वर
नाचते युग्म, लहरों की थाप पर
अपने उद्गम की ओर
अरे ये तुम हो
इस भागती जिंदगी के साथ
रह गये सुरताल मिलाने से
इसीलिए चाबुक सरसराता है
तुम्हें दौड़ने को उकसाता है
वो देखो,
वो देखो, सहोदर खड़ा सींग तान
बीच सड़क मंे, क्योंकि बची है वही जगह
चलने और चरने को
पृथ्वी नहीं उठानी पड़ती अब
कहलाता है चाहे आवारा, पर है आजाद
सीमाओं से परे, सुविधाओं से दूर
आने-जाने वाले चाहे रहे घूर
पर उसकी भी अपने दायरे में एक जगह है
इस धरा पर उसके होने की कुछ वजह है।