इस साल फिर फिर
बिखेर दूंगी उम्मीदों के बीज
कामनाओँ के जंगल में
शायद कुछ नमी बची रह जाये
धरती की कोंख में
और अँखुआ जाएँ
मेरी कुछ कामनाएँ
प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के
पानी से सिंचित ले लें फूटन
आ जाएँ फोड़ कर जमीन का सीना
वो चिर-प्रतीक्षित लाल लाल कोंपले
मेरे आँचल से छन छन कर
रोशनी के वृत और हम सबकी
उत्सर्जित कार्बनडाईऑक्साइड
दे दे इतनी ऊर्जा
जो ज़रूरी है जीवन में
प्रकाश संश्लेषण के लिए
मुझे विश्वाश है इसी से पनपेगा
वो पौधा जिसे पोषने के लिए
पृथ्वी सदियों से लगा रही चक्कर सूर्य के
इसी से हाँ इसी से
आएगी नई सभ्यता
जहाँ थम जायेंगे कत्ले-आम
मिट जाएँगी दुर्भावनाएँ
छल हो जायेंगे ओझल
सारे कांटे हो जायेंगे इकट्ठे
बना लेंगे एक मज़बूत बाड़
जिसे पार कर कोमल फूलों तक
न पहुँच सकेंगी नोचने वाली उँगलियाँ
हाँ मुझे यकीन है
इस बार मेरे बीज
अंकुरित होंगे ज़रूर