Last modified on 15 नवम्बर 2017, at 21:42

शापित / सरस दरबारी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:42, 15 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरस दरबारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सूरज उससे अनभिज्ञ है
किरणें अनजान!
ख़ौफ़ज़दा रहती है वह
शाम के धुंधलके से-
और रात लाती है फरमान!
चल तेरे मरना का वक़्त आ गया
बंद कर देती है सारी
ख्वाइशें, सपने, यादें
और रख देती है वह संदूकची
उसी आले पर
जड़ लेती है चेहरे पर हँसी-
पोत लेती है रँग रोगन-
और बन जाती है नुमाइश
हसरतों पर कोई पाबंदी नहीं
जितना चाहे चुग्गा डाल दे
घेरे रहती हैं उसे-
पर पालती नहीं उन्हें
लहू लुहान होने के डर से
और नामुराद आँसू-
मूँह छिपाये फिरते हैं
हँसी उसका वस्त्र है
और उपहास उसकी नियति
और रिश्ते!
एक मृगमरीचिका-
जिसमें केवल आस है
यहाँ लोग रिश्ते कायम तो करते हैं
निभाते नहीं
सदियों से ब्रह्मकमल सी खिलती आयी है
सुबह होते ही मुरझा जाने के लिए