भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यास की जड़ें / इंदुशेखर तत्पुरुष
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:45, 20 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इंदुशेखर तत्पुरुष |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हर प्यास को चाहिए
एक कुआं मीठे पानी से भरा
प्यास के प्यार में फलते-फूलते हैं कुएं
भटकती प्यास अन्ततः
ढूंढ लेती अपना जलस्त्रोत
दूरियां कोई मायने नहीं रखती
प्यास की राह में।
आदमी जब डर जाता है
अपनी पैरों की बेड़ियां तोड़ने में
अथवा छोटी पड़ जाती उसकी छलांग
प्यास तब खुद उड़कर पाट देती दूरियां।
एक लाचार आदमी दिन-रात जब
लगा रहता जीवन की आपा-धापी में
तब दूर-दूर की यात्राएं कर आती हैं
प्यास की जड़ें चुपचाप।