भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुल / कविता पनिया
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:18, 21 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता पनिया |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पहाड़ी की तलहटी में स्थित उपत्यका
उसी पहाड़ी के ऊपर विद्यायमान आपत्यका से एक अदृश्य सा रिश्ता बना लेती है
जहाँ दिवाकर रश्मियाँ फैलाकर
उस दूरी को एक पुल सा बनाकर बाँध देता है
जो दोनों के मध्य अपारदर्शक संवाद बन जाता है
हृदय में प्रेम का विहान ठीक वैसे ही होता है
जैसे सुकेशी घटते बढ़ते पूर्ण हो चमकने लगता है
बारिश भी तो सूखी मिट्टी में रिस रिस कर उसे आकार देने लायक बना देती है
प्रेम भी हृदय के धरातल पर रिस कर उसे आकार में ढाल लेता है