भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
द्वंद्व / कविता पनिया
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:24, 21 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता पनिया |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
और कैसे
इस अटवी की सघनता को पार करते
वह गंतव्य दिखाई दिया
जहाँ रचा था एक ग्रंथ
उन फैली हुई जड़ों पर बैठकर
जो उभर आई थी मिट्टी का सीना चीरकर
जिस अपूर्णता से मेरा द्वंद्व चल रहा था
उसमें कुछ परिशिष्ट तुम भी जोड़ रहे थे
पूर्णता के आभास के साथ
विलोम का समर्थन तुम्हें प्राप्त था
इस त्रिकालदर्शिता के पीछे कोई अंश था
जिसे तुम विराम दे रहे थे
मैं उस वृक्ष से लिपट ऊपर अविराम चढ़ रही थी