भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बरसते तुम / इंदुशेखर तत्पुरुष
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:42, 3 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इंदुशेखर तत्पुरुष |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बरसते तुम
बरसते जैसे
अम्बर से
कभी पानी-
कभी आग
पुलकित धरती का रोम-रोम
हो जाता हरियल कभी
कभी झुलसा देते
सारी की सारी
खड़ी फसल।