भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह झील भी / इंदुशेखर तत्पुरुष
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:19, 3 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इंदुशेखर तत्पुरुष |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अकेला मैं ही नहीं
नहाया हूं झील में
हर छपाक पर उछलती
नहायी है यह झील भी मुझमें
डुबकियां लगाने पर
गुदगुदे प्रतिरोध के साथ
अपनी गहराईयों में उतारती मुझको
नहायी है यह झील भी।
ठिठुरती अंगुलियों के पोरवों की सिकुड़न में
उतर आयी हैं हिलोरें
नाखुनों में नीलापन झील का
निचुड़ते कपड़ों में धूजता-सा
खड़ा हूं इसके तट पर
तरंगित यह भी मेरे तीर पर
घाट अभी गीले हैं।