भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बीमारी / सरिता स्निग्ध ज्योत्स्ना
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:08, 8 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरिता स्निग्ध ज्योत्स्ना |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वे जो मरे
चींटे न थे
कीड़े न थे
मकोड़े न थे
मनुष्य थे पर
निर्धनता रेखा से नीचे के
इसलिए उन्हें भी
मान लीजिए
चींटा, कीड़ा या मकोड़ा
वे जो मरे
कभी बजाई थीं तालियाँ उन्होंने
हरित क्रांति के परिणाम पर
अनाजों की भरमार पर
जो बताई जाती थीं अक्सर
चुनावी प्रचार में
वे जो मरे
मरे भूख से
यह स्वीकार्य नहीं मालिक को
बताते हैं कि वे बीमार थे
भूखा कोई हो नहीं सकता
यहाँ बहुरंगे राशन कार्ड हैं
वे जो मरे
उनके पीछे रोने वाले जानते हैं
कि ग़रीबी तो सबसे बुरी बीमारी है
साथ ही वंशानुगत भी
साहब नहीं जानते तो क्या करें
लोगों को दाल-रोटी के बिना ही
प्रभु के गुण गाने की हिदायत है!