Last modified on 12 दिसम्बर 2017, at 12:30

किनारे पर रुक कर / अमित कुमार मल्ल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:30, 12 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमित कुमार मल्ल |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किनारे पर रुककर
सोचता हूँ
क्यो न बहा
मैं बहाव के साथ

जिसमे गति थी
निर्द्वन्दता थी
और साथ था वक्त

जिसमे मौज थी
मस्ती थी
और थी बेफिक्री

जहाँ किसी का सीना था मेरा नश्तर था
जहाँ मेरी पीठ थी किसी का चाकू था
न पाप था
न पुण्य था

बिना कवच के
दीवाल की आड़ में
टेक लेकर सुस्ताते हुए
सोचता हूँ
क्यों फिक्रमंद है
सैलाब में बहते हुए घरो को देखकर
किसी को चोंच मारते देखकर

पाप कुछ नही है
मन और कार्य की भिन्नता है
सच केवल एक है
चलना और बहना
और गति के साथ बहना।