भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रविवार और माई : तीन / इंदुशेखर तत्पुरुष
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:11, 26 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इंदुशेखर तत्पुरुष |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
माई करती है इंतजार
रविवार का
बड़े धीरज के साथ
लग ही जाएगी इस बार शायद
चश्मे की टूटी डंडी,
बेअसर हो रहा है ईसबगोल
और बाय का तैल इन दिनों
जाना है फिर से वैद्यजी के पास
स्कूटर पर बैठकर बेटे के साथ।
समचार भी तो ले जाना है
जाकर गंगा-भायली के घर
अबके आयी है गांव से बेटे के पास
पूरे चार बरस बाद इलाज करवाने
शहर के दूसरे छोर पर है
राधे का मकान
हर बार की तरह
माई करती है इंतजार
रविवार का बड़े धीरज के साथ।