भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राग-विराग : पांच / इंदुशेखर तत्पुरुष
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:47, 26 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इंदुशेखर तत्पुरुष |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शिशिर की गुनगुनी धुप
उलीच-उलीच कर
माटी सने हाथों से
जो हमने लगाई थी वह बगिया
अब हमको उजाड़ देनी होगी
उन पौधों को जड़ से उखाड़ देना है
जो हमने चुन-चुन कर रोपे थे हिल-मिल।
अन्ततः थक-हारकर
यह निर्णय कर चुकने के बाद
असंभव था मेरा ईमानदार बना रहना
और तुम्हारी निगाहों से बचकर
मैंने छुपा लिया चुपचाप
बगिया का वह सबसे हरा पौधा
जो तुमको सर्वाधिक प्रिय था
और सहेज कर रख लिया
जीवन के अंतिम क्षणों के लिए जैसे
सहेजकर रखा जाता है तुलसी-गंगाजल
मैं यह सोचकर सिहर उठता हूं
कि कहीं तुमने भी मेरी तरह कोई
बेईमानी तो नहीं की होगी।